Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों के चेहरे खिलखिलाए : लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से ऊनी स्वेटर वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा लोंगिया क्षेत्र मे रहने वाले जरूरतमंद 74 बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किये गए। 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम साथी हाथ बढ़ाना के अंतगर्त क्लब सदस्य लायन जसवंत मेहता एवम लायन रियाज़ अहमद मंसूरी के सहयोग से प्रदान किये गए ।  साथ ही शिक्षा जगत मे अनूठा कार्य कर रहे 3 अध्यापको का  क्लब द्वारा  माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में लायन प्रदीप बंसल, लायन आर पी गुप्ता, लायन अशोक शर्मा, लायन आर के शर्मा, लायन महेश सोमानी, लायन अब्दुल फरीद, लायन अनिल उपाध्याय,  लायन  रवि पुरी व अन्य  लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ