Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनेता और कॉमेडियन असरानी के जन्मदिन पर हवन यज्ञ करके दीर्घायु की कामना की


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्य समाज संस्था के द्वारा शनिवार को हवन यज्ञ करके देश के विश्व विख्यात फिल्म जगत के हाॅस्य कलाकार असरानी के दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर आर्य समाज की उप प्रधाना और शिक्षाविद्व पुष्पा छतवानी ने कहा कि असरानी ने देश विदेश में भारत का नाम हास्य कलाकार के रूप में विख्यात किया। उन्होंने 5 दशक तक फिल्मों में काम किया है, जिनमें 350 से भी ज्यादा फिल्में शामिल हैं।

आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का जन्म 1 जनवरी 1940 में जयपुर में हुआ था।  असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) है। 

आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के वैदिक विद्वान पंडित जागेश्वर निर्मल ने कहा कि कलाकारों और महापुरूषों ने हमारे देश का नाम विश्व में रोशन किया है। आर्य समाज के भवन में हवन यज्ञ करके कलाकारों की दीर्धायु दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, चतुर मूलचन्दानी, चेतन मंगलानी, रमेश लालवानी, निर्मला हून्दलानी, हेमलता गौतम, किशोर विधानी, ज्योति तोलानी, खियलदास मंगलानी सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई। प्रभु आराधना के भजन निर्मला हून्दलानी द्वारा सुनाये गये। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ