Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अपंजीकृत खाद्य सामग्री को किया जब्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत रविवार को की गई कार्यवाही में अपंजीकृत खाद्य सामग्री जब्त की गई।

उपखण्ड अधिकारी एवं जांच दल प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बाल गोपाल फूड प्रोडक्ट्स बकरा मंडी के पास अजमेर की जांच की गई। फर्म में बिना पंजीकरण के मसालों की पैकिंग पाई गई। इस कारण मौके पर 26 किलो (52 पैकेट्स) धनिया जब्त किया गया। फर्म से 5 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। मौके पर प्राप्त खाद्य सामग्री के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवाया गया। यह अभियान 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा।

इस दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द शर्मा, विधिक माप विज्ञान अधिकारी मनीष भटनागर, अजमेर डेयरी प्रतिनिधि दीपक वैष्णव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस उप निरीक्षक शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ