Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब के दस दिवसीय महासेवा अभियान के तहत विभिन्न क्लब्स द्वारा मधुमेह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा राजा साइकिल चौराहा स्थित रेलवे उद्यान में सुबह सैर के लिए आने वाले 73 व्यक्तियों के ब्लड शुगर लेवल की जांच की गई । इनमे से 2 व्यक्तियों को पहली बार डायबिटिक होने का पता लगा। जांच शिविर का कार्य श्रद्धा हेल्थ केयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर से लायन आशीष सारस्वत एवम उनके स्टाफ द्वारा किया गया । 


इस अवसर पर लायन अजय गोयल, लायन अशोक शर्मा,लायन दीपक सिन्हा,लायन वीरेंद्र पाठक, लायन जे एल अग्रवाल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा "मधुमेह जागरूकता अभियान" के तहत विभिन्न स्थानों पर पेम्पलेट्स का वितरण किया गया । जिसमे लायन बीना तोतलानी, लायन प्रतिभा विश्वा का सहयोग रहा । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा पुष्कर रोड, बी के कॉल नगर एवम आसपास के क्षेत्रों में मधुमेह जागरूकता के परिपत्र वितरित किये गए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल, क्लब सचिव लायन मुकेश गर्ग, लायन हरीश गोपलानी, लायन गोपाल गुप्ता, लायन संपत कोठारी, लायन विष्णु हेड़ा सहित अन्य मौजूद थे । 


लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर एवम आसपास के क्षेत्रों में पेम्पलेट्स वितरित कर आमजन को मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिये जागरूक किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी उपस्थित थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ