अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल्वे सिन्धू सभा अजमेर एवं अजयमेरू सेवा समिति अजमेर एवं अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रेल्वे के कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर उनको नमन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता एवं रेल्वे सिन्धू सभा के उपाध्यक्ष गोविन्द आसूदानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल्वे कर्मचारी एवं अधिकारी देश हित को प्राथमिकता देते हुए समस्त कार्य करते है। अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के संयोजक एवं अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा ने बताया कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मै तूम्हे आजादी दूंगा। रेल्वे सिन्धू सभा के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में नारे लगाकर, नेताजी सुभाष अमर रहे, भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे, देश के महापुरूष अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा नेताजी का नाम रहेगा, नेताजी का ये बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान आदि से नमन किया।
इस अवसर पर छविनाथ, भंवरलाल माली, जय प्रकाश साहू, शिरीश विष्णु गोखले, तरूण वर्मा, रमेश लालवानी, देवकी बाई, राजेश चैऋसिया, चन्द्र भूषण सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने अधिकारियों ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया।
0 टिप्पणियाँ