अजमेर (AJMER MUSKAN)। सतगुरु स्वामी गोबिन्दराम साहिब का 39वां वार्षिकोत्सव 4, 5 व 6 जनवरी को संत कंवरराम कॉलोनी राम नगर स्थित श्री ईश्वर गोबिंद धाम सनातन मन्दिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस शुभ अवसर पर चार जनवरी को सुबह श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरम्भ किया जायेगा व 6 जनवरी सुबह 11 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग लगाया जायेगा व दोपहर 1:30 बजे आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।
स्वामी ईश्वरदस ने बताया कि तीनों दिन सुबह-शाम नितनियम,आसादिवर व संतों, महंत व महापुरुषों का सत्संग व प्रवचन भी होगा।
0 टिप्पणियाँ