अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरु प्रेस क्लब में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । करीब ढाई घंटे प्रेस क्लब का परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो गया । उषा गुप्ता और संतोष गुप्ता ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज में भक्तिरस की गंगा बहा डाली । उपस्थित सभी सदस्यों ने भी सुंदरकांड पाठ का वाचन किया ।
अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी मधु अग्रवाल के साथ, महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने अपनी पत्नी आभा शुक्ला के साथ, सचिव राजकुमार पारीक ने अपनी पत्नी मीना पारीक, पी.के.शर्मा ने अपनी पत्नी सुरेन्द्रबाला शर्मा और डॉ.अशोक मित्तल ने अपनी पत्नी डॉ.शशि मित्तल के साथ आरती उतारी। उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी सपत्निक आरती की । पाठ के साथ विजेन्द्र और हिम्मत ने साजिंदों की भूमिका निभाई । गौरतलब है कि उषा गुप्ता रेलवे स्टेशन पर अनाउंसर थीं और संतोष गुप्ता प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं । आश्चर्य की बात यह है कि उषा गुप्ता नेत्रहीन भी हैं । दोनों ने कई सालों से और खासतौर पर सेवानिवृत्ति के बाद अपना सम्पूर्ण जीवन भक्तिभाव में लगा दिया ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बृजेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, आनन्द शर्मा और राजेन्द्र गांधी, कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार शर्मा, अकलेश जैन, जी.एस.विर्दी, रजनीश रोहिल्ला, विजय कुमार हंसराजानी, रासबिहारी गौड़, सोम रत्न आर्य, सुदेश शर्मा, मनोज सिंघल, संजय कुमार शर्मा, अब्दुल सलाम कुरेशी, फरहाद सागर, सैय्यद सलीम मोहम्मद, गौरव शर्मा, हर्षिता शर्मा, बालमुकंद चौरसिया आदि भी उपस्थित थे ।
गौड़ , संजय और आनन्द का जन्मोत्सव मनाया गया
इसी दौरान तीन सदस्यों रासबिहारी गौड़, संजय कुमार शर्मा और आनन्द शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया । श्री गौड़ का माल्यार्पण पी.के.शर्मा , संजय कुमार शर्मा का माल्यार्पण मनोज सिंघल और आनन्द शर्मा का माल्यार्पण गौरव शर्मा ने किया । अनिल गुप्ता, राजेन्द्र गांधी ने भी माला पहनाई । उपस्थित सभी सदस्यों ने तीनों को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं ।
0 टिप्पणियाँ