Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी संस्थाएं वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाएं - रावत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान सरकार की उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएं।

उद्योग मंत्री रावत ने मंगलवार को अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता पैदा करने में सहयोग देना चाहिए। आमजन को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण काल में राजस्थान सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया।

उन्होंने कहा कि जिले में राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। सतर्कता एवं सावधानी से ही बचाव संभव है। समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। जरूरतमंदों को मास्क वितरित भी करने चाहिए।

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान, निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सौरभ बजाड, अब्दुल फरान, पार्षद हेमंत जोधा, नितिन जैन, सुनीता चौहान, कपिल सारस्वत, कुलदीप सिंह नांद, घनश्याम सिंह राठौड़, प्रदीप सेन, हेमराज खारोलिया, कपिल माहेश्वरी एवं सुशीला गहलोत उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ