अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधु साहित्य कल्चरल सोसाइटी अजमेर द्वारा वैशाली नगर स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को अमर शहीद हेमू कालानी के 79 वें बलिदान दिवस पर सांय एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुंदर मटाई एवं सचिव लक्ष्मण चैनानी द्वारा अमर शहीद हेमू कॉलानी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूनम गीतांजलि ने "जहि देश मथा बलिदान दिनों हु वीर सपूतों हो हेमू कॉलानी".., मंजू चैनानी ने "सलाम इन शहीदों को"..., दयाल प्रियानी ने ए मेरे वतन के लोगों जरा याद रखो कुर्बानी... चतुर्भुज प्रियानी ने "ए मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान,.. लक्ष्मण चैनानी ने "है प्रीत जहां की रीत सदा".. आदि देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए विजय हलदानिया,ज्ञानेश्वर ने कहा कि हेमू कालानी बाल्यकाल से ही मातृभूमि की सेवा करने का जज्बा था और देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी । अंत में सचिव लक्ष्मण चैनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ