Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज ने लाललोई पर्व की पूर्व संध्या पर सेवा शिविर का किया शुभारंभ


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
मकर संक्रांति को कई और नामों से मनाया जाता है, सिन्धी समाज भी इसकी पूर्वसंध्या पर लाल लोई के रूप में मनाता रहा है। ऐसी मान्यता है कि इन दिन किए गए सेवा कार्यों का फल बाकि दिनों में किए गए सेवा शिविरों से कई गुना ज्यादा फलदायी होता है। इसी उद्देश्य से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर, सिन्धी गुरु संगत दरबार, स्व.छतिदेवी लेखुमल पारवानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर ले जरूरतमन्द सिन्धी परिवारों को तिल,गुड़ के बने लड्डू, रेवड़ी, नमकीन व खाद्य सामग्री, कम्बल के किट बनाकर डोर टू डोर जरूरतमन्द 400 से अधिक परिवारों को क्षेत्र के सेवादारों द्वारा पहुंचाने की शुरुआत सिंधु सेवा केंद्र से बुधवार 12 जनवरी से की गई।

सेवादारी भरत आवतानी ने बताया कि स्वर्गीय भगवानदास कलवानी, प्रदीप, भगवान होतचंदानी की स्मृति में  समाजसेवी राधादेवी, हीरू, किशोर कलवानी, पीताम्बर, दीपक होतचंदानी, अशोक, किशोर पारवानी के सहयोग से इसी सेवाकार्य को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को सेवा शिविर का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी, चतुरमल, जय कृपलानी, लीलाराम गुरबानी आदि ने भगवान गणेश व इष्टदेव झूलेलाल को भोग लगाकर सेवा शिविर का शुभारंभ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ