Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज ने पत्रकारों, मनोनित पार्षदों और जिलाध्यक्षों का सम्मान कर मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार


समाज के वरिष्ठ पत्रकार केडी इसरानी के साथ राजीव गौड़, दीपक मेहता और समाज के पार्षद आसुदानी का किया सम्मान   

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सोजती गेट के अंदर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में शहर के सिंधी समाज ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की राज्यस्तरीय समितियों में मनोनित पत्रकारों, उत्तर-दक्षिण के नव नियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ दोनो निगमों में मनोनित सभी 24 पार्षदो का समाज की संस्था बाबा नारूमल मंडली, सोजतीगेट झूलेलाल मंदिर में सम्मानित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समाज के व्यक्तियों को मान-सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया है। शहर के इन सिंधी समाज के वक्ताओं ने कहा कि शहर का सिंधी समाज हमेशा ही कांग्रेस और खास कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनका समर्थक रहा है। 

शहर के भीतरी भाग सोजतीगेट स्थिति सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सिंधी समाज के वरिष्ठ पत्रकार केडी इसरानी का राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदेश के पत्रकारों के आवासीय समस्या एवं समाधान कमेटी में पूरे संभाग से एक मात्र पत्रकार को मनोनित कर मान सम्मान देने और सिंधी समाज कि ओर से ही नगर निगम में मनोनित पार्षद राजकुमार आसूदानी का भी सम्मान किया। सम्मान समारोह में पत्रकार राजीव गौड और दीपक मेहता के प्रतिनिधि गुरूदत्त अवस्थी का भी सम्मान किया गया। 

शहर के सिंधी समाज ने बड़े दिल का परिचय देते हुए शहर के दक्षिण क्षेत्र के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी और उत्तर से डीसीसी अध्यक्ष बने सलीम खान का भी सिंधी समाज ने सम्मान किया। इसके साथ ही सिंधी समाजजन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दक्षिण ओर उत्तर निगम से मनोनित पार्षद छोटू उस्ताद, ओमकार वर्मा, बलदेवसिंह, ओमपरिहार, सत्यनारायण बस्रूतावा, भंवर लाल, अंजुला रोपिया, मनीष परिहार सुनिल बोहरा, ललित सुराणा, ईदूखां मेहर, सुभाष धाणका, इसरान जागीदार इत्यादि  24 पार्षदों का एक ही मंच पर सम्मान कर बहुमान बड़ा एकजुटता का परिचय और मुख्यमंत्री के निर्णय का मान बढ़ाया। इस सम्मान समारोह में वरिष्ट पत्रकार सुरेश व्यास व्यक्तिगत कार्य और सीनियर पत्रकार एमआर मलकानी अस्वस्थता के कारण शरीक नहीं हो सके। 

सोजतीगेट स्थिति प्राचीन झूलेलाल मंदिर में आयोजित इस सम्मान समारोह में शहर से विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवडा, राजसीको के डायरेक्टर सुनिल परिहार, दक्षिण नगर निगम में नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी गणपतसिंह चौहान, राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद पुरोहित ,सूरसागर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे प्रो अयूब खान, उप महापौर अब्दुल करीम जोनी, सिंधी समाज के बाबा रामदेव मंदिर के महंत भाउ कन्हैयालाल और राजा महाराज अतिथि के रूप में मौजूद थे।

झूलेलाल मंदिर के बाबा जयरामदास, अध्यक्ष भगवान मुरझानी, ट्रस्टी रामचंद्र चांदवानी, रामदेवानी, विर्मल हेमनानी, चंदूभाई हासवानी, कालू भाई, रमेश खटवानी, गोरधन वीरवानी, सुनील मीरचंदानी, धीरूभाई, ईष्वर चेलानी, गोवर्धन, प्रेम थदानी, अशोक गिदवानी, अनु भोजवानी, इंद्र मुरझानी, सुरेश खेतानी, चंद्र प्रकाश खेतानी सहित विभिन्न सिंधी पंचायतो के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे। वक्ताओ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सिंधी समाज के दो लोगों को प्रतिनिधित्व देने पर आभार व्यक्त किया गया। संचालन मंडली अध्यक्ष भगवान मुरझानी और प्रदीप गेहानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ