अजमेर (AJMER MUSKAN)। आशागंज इकाई ने शुक्रवार सुबह 8 बजे हासी बाई धर्मशाला स्थित पूज्य उडेरो लाल मंदिर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें आस पास के सभी आयु-वर्ग के लोगों में भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक मोहन टिलवानी जी व दुर्गेश सोनी जी रहे।
सिन्धी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा आज अजमेर शहर के कई इलाकों में ऐसे कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं जिनका उद्देश्य लोगों में हेमू की शहादत से प्रेरित होकर देशभक्ति का भाव जगाना है।
आशागंज इकाई को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अभिनंदन। हेमू बलिदान दिवस का सिन्धी युवा संघ, अजमेर का दूसरा कार्यक्रम डिग्गी चौक स्थित हेमू कालाणी स्मारक पर संपन्न हुआ। युवाओं ने अमर बलिदानी हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जोशीले नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। आस-पास के कई नागरिक व वरिष्ठगणों ने भी युवाओं के साथ जोश का परिचय दिया। यहां कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्याम लालवानी व पीयूष वाधवानी रहे।
तीसरा कार्यक्रम आज नसरपुर दरबार व सिन्धी युवा संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में भरत बेकरी, नवाब का बेड़ा पर आयोजित किया गया। जहाँ सिन्धी युवाओं ने मिलकर देशभक्ति से भरपूर गीत व नारे लगाते हुए हेमू के बलिदान को याद किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशोक मंगनानी व भाई अक्षय खत्री रहे।
शहर में पांच स्थान युवा संघ के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हूआ पूज्य उदेरलाल मन्दिर,सिन्धु महल, नसरपुर दरबार, हेमू कालानी चौक, अजयनगर, पाँचों स्थान संघ के सदस्यों सहयोग कार्यक्रम संपन्न हुआ। नितेश खेमचन्दानी, अक्ष्य खत्री, भरत कानानी, नानक गजवानी, पीयूष वाधवानी, मोहन टिलवानी, दुर्गेश सोनी, राजु झमटानी, भाऊ रमेश गागनानी, जय नागलिया, अशोक मगंनानी, हरीश शाहनी, चिन्की आसनानी, भाऊ खेमचन्द नारवानी, महेश पिजलानी ओर समाज उनेक बन्धु सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ