Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जिलाधीश को 21 सूत्रीय मांगो का दिया ज्ञापन


अजमेर स्मार्ट सिटी के बजाय स्मार्ट सिटी अजमेर नार्थ नामकरण किया जाना चाहिये

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में जिलाधीश अजमेर को 21 सूत्रिय ज्ञापन देकर अजमेर स्मार्ट सिटी का नामकरण बदलकर स्मार्ट सिटी अजमेर उत्तर रखने की बात कही और बताया कि शहर के ब्यावर रोड से अजमेर प्रवेश वालो को अजमेर के स्मार्ट सिटी नहीं होने का आभास होगा और उस दिशा में प्रशासन का कोई अधिकारी कोई ध्यान भी नहीं देता है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और कमलेश लोकवानी ने जिलाधीश को बताया कि ब्यावर रोड की सड़कों और डेयरी फाटक की आर ओ बी का कार्य पिछले लगभग तीन साल से बंद पड़ा है इससे खानपुरा वाले मार्ग पर आवागमन बन्द है। सुभाष नगर से आदर्श नगर मार्ग को चौड़ा किया जाना चाहिये इस पर यातायात का दबाव बहुत अधिक हो गया हे साथ ही सुभाष नगर रेल्वे फाटक बन्द रहने से जाम की अनेक बार स्थित होती है इसलिए आरओबी व आर ओ बी शीध्र बनवाने की मांग की गई। ऐलिवेटेड रोड की कछुआ चाल पर रोष प्रकट करते हुए खाईलैण्ड, पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट, नसिया, स्टेशन रोड, हजारी बाग, ब्यावर रोड की सड़कों की दशा सुधारने, ठेले वालो को नान वेन्डिंग जोन से हटवाने अशा गंज श्मशान से रामगंज थाने तक डिवाई डर बनवाकर मार्ग चौड़ा करवाने, ब्यावर रोड स्थित आबकारी विभाग को शहर और रिहाइशी बस्ती से बाहर बदलवाने, ब्यावर रोड को चौड़ा करवाने, चंद्रवरदाई नगर में राजकीय विद्यालय खुलवाने, समस्त बाजारो मे पार्किंग स्थल बनवाने, समस्त पार्किंग स्थलो में व्यापारियों के वाहन निःशुल्क खड़े रखने की व्यवस्था करवाने, अजमेर आने वाली समस्त ट्रेनों को दौराई, आदर्श नगर और मदार पर ट्रेनों के रोकने की व्यवस्था करवाने, वीकेन्ड कर्फ्यू समाप्त करने आदि सहित अन्य मागो का ज्ञापन देकर अजमेर दक्षिण में भी स्मार्ट सिटी के बजट से कार्य करवाने की मांग की।

प्रतिनिधी मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, सचिव किशोर टेकवानी, कमलेश लोकवानी, तरूण वर्मा, चितलेश बंसल सहित अन्य सम्मलित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ