Ticker

6/recent/ticker-posts

वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने किया आभार व्यक्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने राष्ट्रपिता मोहन दास  करमचंद गांधी महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना जन अनुशासन कर्फ्यू के वीकेंड कर्फ्यू में नई गाईड लाईन जारी करते हुए रविवार को बाजारो को खोलने की अनुमति प्रदान करने पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए देश के शहीदो को नमन किया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, ओम प्रकाश टांक, महेन्द्र बंसल, सरदार बलजीत सिंह वालिया, उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, राजीव जैन निराला, कमल अभिचन्दानी, किशोर टेकवानी, महासचिव रमेश लालवानी, रमेश चेलानी, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, दौलत खेमानी, दिनेश यादव, बंटी भार्गव, देवकिशन आडवानी, हरीश वतवानी, भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, राजेश गोयल, गिरीश बाशानी, भगवान चन्दनानी, सरदार बलबीर सिंह, बदरुद्दीन कुरेशी, सागर मीणा, कमलेश हेमनानी, दिलीप सामनानी, गोविन्द लालवानी, किशोर विधानी, अश्वनी शास्त्री, किशन सिंह राव सहित अन्य ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जिलाधीश अंशदीप के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त करने की मांग की गई थी। राजस्थान सरकार द्वारा व्यापारियों की मांग मान लिये जाने पर आभार व्यक्त किया है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शहीद दिवस पर देश के शहीदो को भी नमन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ