25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन
अजमेर (Ajmer Muskan)। स्व.श्री रेवाचन्द हंसराजानी स्वर्गवास 03.01.1997 की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके सभी परिवारजनों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।
स्वर्गवासी आत्मा की शांति के लिए पुत्र-पुत्रवधू अशोक-पार्वती, पुरषोतम-जया, पौत्र-पौत्रवधू विजय (पत्रकार)-पिंकी, दीपक-हीर, पौत्री रेखा, पौत्र हरीश, लक्की पर पौत्र ओमप्रकाश, युग, पर पौत्री मुस्कान, किर्षा, चांदनी समेत समस्त हंसराजानी परिवारजनों के सभी सदस्यों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है।
0 टिप्पणियाँ