अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य की पूर्व अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा की साहित्य समाज का दर्पण विषय पर वार्ता आकाशवाणी पर प्रसारित होगी । प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायन सीमा शर्मा द्वारा सुसाहित्य के सर्जन को प्रोत्साहित करने के संदर्भ में एवम पारदर्शी साहित्य की आवश्यकता पर वार्ता 4 जनवरी मंगलवार को रात 9 बजे जयपुर अजमेर केंद्र के 101.2 चेनल से प्रसारित होगी ।
0 टिप्पणियाँ