Ticker

6/recent/ticker-posts

सीमा शर्मा की आकाशवाणी पर वार्ता मंगलवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य की पूर्व अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा की साहित्य समाज का दर्पण विषय पर वार्ता आकाशवाणी पर प्रसारित होगी । प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायन सीमा शर्मा द्वारा सुसाहित्य के सर्जन को प्रोत्साहित करने के संदर्भ में एवम पारदर्शी साहित्य की आवश्यकता पर वार्ता 4 जनवरी मंगलवार को रात 9 बजे जयपुर अजमेर केंद्र के 101.2 चेनल से प्रसारित होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ