अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सोमवार को की गई कार्यवाही में दो फर्मों पर पर जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिले में दो फर्मों पर कार्यवाही की गई। जैन फूड प्रोडक्टस ट्रांसपोर्ट नगर बकरा मण्डी के पास ब्यावर रोड़ से रिफाइण्ड कॉटेनशीड तेल, अमृत मसाला कम्पनी रीको इंण्डस्ट्रीयल एरिया गेगल से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने लिए गए। मसालों के लेबल पर सूचनाएं अपूर्ण होने के कारण लगभग 1.5 क्विटंल मिर्च पाउडर एवं लगभग एक क्विटंल हल्दी पाउडर को मौके पर ही सीज किया गया। सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अजमेर को भिजवाया जाएगा। समस्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार डेयरी विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पनीर, घी, दूध एवं मावे के स्पॉट टेस्ट भी किए गए।
0 टिप्पणियाँ