Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अजमेर में चार फर्मों से लिए नमूने, दूषित सामग्री करवाई नष्ट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरूवार को की गई कार्यवाही में 4 फर्मों पर पर जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिले में चार फर्मों पर कार्यवाही की गई। पांड्या फूड प्रोडेक्ट्स रामनगर पुलिस चौकी के सामने पुष्कर रोड अजमेर से घी का एक नमूना लिया गया एवं 80 किलो दूषित चीज नष्ट करवाया गया। सांखला एण्ड सांखला किराना स्टोर बस स्टैण्ड के पास मदनगंज किशनगढ़ से बेसन का एक नमूना लिया गया। रिद्धी-सिद्धी सुपर मार्केट बस स्टैण्ड के पीछे छबड़ा कॉलोनी मदनगंज किशनगढ़ से हल्दी पाउडर का एक नमूना लिया गया। यहां अवधीपार ड्राईफ्रूट तथा मिठाई के 500 ग्राम के 45 पैकेट एवं 500 ग्राम दूषित चाय पत्ती नष्ट करवाई गई। जय श्री कृष्णा एन्टरप्राइजेज इंडियन बैंक के पास अजमेर रोड मदनगंज किशनगढ़ से काला नमक का एक नमूना लिया गया। यहां 250 ग्राम के 10 पैकेट कुल 2.5 किलोग्राम दुषित चीज भी नष्ट करवाई गई। इनका सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया गया। इसी प्रकार डेयरी विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पनीर, घी, दूध एवं मावे के स्पॉट टेस्ट भी किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ