जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शहीद हेमू कालानी चौराहा दूसरी बी रोड सरदारपुरा पर शहीद हेमू कालानी की 79 वीं पुण्यतिथि 21 जनवरी शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी।
भरत आवतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधु यूथ इंटरनेशनल, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिधी गुरु संगत दरबार सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बलिदान दिवस पर सुबह 10:30 बजे शहीद की प्रतिमा के समक्ष जनप्रतिनिधियों और गणमान्य शहर की विभिन सिंधी पंचायतो के पदाधिकारियो द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से 2 बजे तक वैक्सीन शिविर भी चौराहा समीप सिंधु भवन में लगाया जाएगा।
दीपदान किया गया
बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार दीपदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण महापौर विनीता सेठ, राम तोलानी, अशोक पारवानी, भरत पहलवानी, लक्ष्मी वासवानी, वीणा गेहानी मनोज पंजाबी, पार्षद पायल जानयानी, नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी, अनिल प्रजापत, विक्रम सिंह पंवार, चोपसनी मंडल अध्यक्ष हेमू जानयानी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन, मोहित केसवानी, शुभम हंस, ललिता सुखनानी राजू मघानी, योगेश रामनानी, चंदप्रकाश, जेठानन्द लालवानी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ