सिंधी संगीत समिति के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। विख्यात गायक कलाकार राम खूबचन्दानी के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिन्धी गीत संगीत सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने में सहयोग करने वालो को सम्मानित किया जायेगा।
अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने कहा कि खूबचन्दानी द्वारा देश विदेश में सिन्ध्यित को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमो की प्रस्तुति निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर राम खूबचन्दानी के द्वारा अनेक सिन्धी गीत एवं भजनो की प्रस्तुति दी गई। संगीत सम्राट मास्टर चन्द्र के गीत तुहिंजे शहर में आयुस किस्मत सां, ऐट अंजा मा नन्डडी आयां, कंवर राम हलियो कोसा कोहिर खणी, सिन्ध हुजे या हिन्द हुजे सहित अनेक अन्य सुनाये। राम खूबचन्दानी का जयकिशन वतवानी,अशोक मंगलानी, रमेश चेलानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, रमेश लालवानी, महेश विजरानी सहित अन्य के द्वारा माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
0 टिप्पणियाँ