Ticker

6/recent/ticker-posts

रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पशु कल्याण पखवाड़ा-2022 के अन्तर्गत शनिवार को निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन वैशाली नगर पर किया जाएगा।

रेबीज कंट्रोल यूनिट प्रभारी डॉ. नीरजा सांदू ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को वैशाली नगर क्षेत्र में कुत्तों और बिल्लियों में रेबीज रोग की रोकथाम के लिए निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 31 पशुओं का रेबीज टीकाकरण किया गया। यह रोग रेबीज से ग्रसित जानवर द्वारा (अधिकतर श्वानों के) काटने से मनुष्यों तथा किसी भी गर्म रक्त वाले नियततापी प्राणी में होता है। टीकाकरण द्वारा रेबीज रोग से बचाव पूर्णतया संभव है।

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय शास्त्री नगर के उप निदेशक डॉ. मनोज माथुर ने शिविर में पशुपालकों को रेबीज रोग की रोकथाम की आवश्यकता पर बल देते हुए रोग के भयानक लक्षणों की वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विश्व में रेबीज रोग सबसे अधिक भारत में पाया जाता है। जिसके नियंत्रण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। पालतू श्वानों एवं बिल्लियों को हर साल रेबीज का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। यह टीका रेबीज नियंत्रण इकाई बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय द्वारा मुफ्त लगाया जाता है।

इस अवसर पर नाहिर जफर, दिलीप चौधरी एवं हासम मोहम्मद उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ