अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य भर में कोरोना केसेज की बढ़ती तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम को लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट शिविर 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से राजस्व मंडल परिसर में आयोजित होगा जिसमें सभी अधिकारी कार्मिक अभिभाषक एवं मुंशीगण की सैंपलिंग होगी।
राजस्व मंडल निबंधक डॉ. मोहन लाल यादव ने सभी राजस्व मंडल अधिकारीगण कार्मिक अभिभाषक एवं मुंशीगण से निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर सैंपलिंग कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्व मंडल में एक कार्मिक कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंडल कार्यालय में सैकड़ों की तादाद में कार्मिक अभिभावकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर यह शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही राजस्व मंडल निबंधक ने राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना के निर्देश दिए हैं जिसमें नियमित मास्क पहनना, नो मास्क नो मूवमेंट की पालना, भोजन अवकाश में सामूहिक रूप से एकत्र होकर भोजन नहीं करना, कैंटीन में अल्पाहार के दौरान उचित दूरी बनाए रखना, हाथों को सैनिटाइज एवं थर्मल स्कैनिंग करना, आपस में 2 गज की दूरी आदि निर्देशों की गंभीरता से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार मंडल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों अभिभावकों एवं मुंशीगण से अपेक्षा की गई है कि वह कोविड-19 की दोनों डोज 31 जनवरी से पूर्व लगवाना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ