Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संघ अजमेर द्वारा हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस को सिंधी युवा संघ अजमेर द्वारा वृहद स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से शुक्रवार 21 जनवरी को हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सिन्धी युवा संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

सुबह 8 बजे सिन्धी युवा संघ आशागंज इकाई द्वारा पूज्य उडेरो लाल मंदिर हासी बाई धर्मशाला पर देशभक्ति गीतों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी इसके संयोजक  मोहन टिलवानी व दुर्गेश सोनी रहेंगें। इसी कड़ी में सुबह 11 बजे सिन्धी युवा संघ के साथ नवाब का बेड़ा, पानी की टंकी व ठठेरा चौक व्यापारिक असोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में भरत बेकरी के पास पुष्पांजलि सहित कार्यक्रम किये जाएंगे, जिसमें आसपास के नागरिकों सहित व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रहेगी। इसके संयोजक हरीश शहानी, भरत कनानी व अशोक मंगनानी रहेंगे। शाम  5 बजे लक्षमी स्वीटस के सामने अजय नगर में श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम किया जाएगा जिसके संयोजक नानक गजवानी है। इसके अलावा सिन्धी युवा संघ, अजमेर द्वारा अन्य भी कई स्थानों पर छोटे बड़े कार्यक्रम पूरे दिनभर आयोजित होंगे। 

विशाल वाहन रैली स्थगित

सिन्धी युवा संघ, अजमेर द्वारा हर वर्ष युवाओं में उत्साह व देशभक्ति का संचार करने हेतु हेमू कालाणी का बलिदान दिवस बड़े उत्साहपूर्वक आयोजित किया जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए विशाल वाहन रैली को स्थगित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ