Ticker

6/recent/ticker-posts

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी स्लोगन के साथ अजमेर में पुलिस ने निकाली रैली


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर में  अभियान के तहत अजमेर में पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। हाथों में तख्तियां लिए पुलिस ने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क को अनिवार्य बताया। साथ ही इसे हर समय अपनाने की अपील भी की।


देश भर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद भी कई तरह से सख्त कदम उठा रहे है और जागरूकता को लेकर भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसको लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा करोना के प्रति जागरूक करने को लेकर मंगलवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पुलिस ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया संदेश दिया। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी, करोना वायरस से लड़ना है डरना नहीं, बिना वजह घरों से बाहर ना निकले, प्रशासन को सहयोग करें आदि संदेश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ