जोधपुर (AJMER MUSKAN)। स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस की पुर्व संध्या पर गुरुवार 20 जनवरी शाम 6:30 बजे "दीपान्जली" का आयोजन पूज्य सिन्धी हिन्दू पंचायत रातानाड़ा द्वारा सुभाष चौक रातानाड़ा पर श्रद्धा से किया गया। जिसमें पंचायत पदाधिकारी हरीश कारवानी, प्रभुदयाल गंगवानी, राजेश भेरवानी, भगवान मूलचंदानी, सुरेश भाग्या, हरू भाई, ईशवर चेलानी, देवकिशन, कैलाश थावानी व बाबा हरीश तोलानी के साथ शक्ति नगर पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद किशनानी व समजसेवी रमेश झामनानी व रातानाड़ा महिला मण्डल भी उपस्थित था।
0 टिप्पणियाँ