अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल (पूर्णतया आरक्षित) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 जनवरी से 22 फरवरी तक (07 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12 जनवरी से 23 फरवरी तक (07 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।
मार्ग में यह रेल सेवा द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ