Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन सामग्री : अब जन-आधार कार्ड से मिलेगा राशन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए अब उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के स्थान पर जन-आधार कार्ड का उपयोग करना होगा।

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ उपभोक्ताओं को राशनकार्ड के स्थान पर जन-आधार कार्ड से मिलेंगे। उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए जन-आधार कार्ड में नामांकन कराना अनिवार्य है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा रसद विभाग द्वारा इस कार्य को मिशन मोड पर किया गया है। जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 तक खाद्य सुरक्षा में चयनित लगभग 4 लाख राशन काडोर्ं के15 लाख से अधिक व्यक्तियों की जन-आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। वर्तमान में जिले के लगभग 70 हजार व्यक्ति जन-आधार सीडिंग से शेष हैं।

उन्होंने बताया कि जन-आधार सीडिंग से वंचित व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से सीडिंग करवानी चाहिए। उपभोक्ता नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जन-आधार नामांकन करवा सकते है। इसके लिये आवेदक को संबंधित सदस्य का फोटो, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, परिवार के पूर्व जन-आधार कार्ड की प्रति साथ लेकर जाना होगा।

उन्होंने बताया कि जन-आधार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। इसके अभाव में राशन सामग्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित होना पड़ सकता है। इस प्रकार के उपभोक्ताओं को आगामी 7 दिवस में जन-आधार सीडिंग आवश्यक रूप से करवानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ