Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंडल परिसर में अब पासधारी वाहनों को ही मिलेगी एंट्री


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व मंडल में बेतरतीब पार्किंग, शौचालयों की मरम्मत, कोर्ट रूम्स में बैठक व्यवस्था व नवीन पार्किंग स्थल के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक निबंधक डॉ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राजस्व मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में निबंधक यादव ने राजस्व मंडल परिसर में लंबे समय से चली आ रही बेतरतीब पार्किंग की समस्या को लेकर बार एसोसिएशन व राजस्व मंडल प्रशासन के माध्यम से व्यावहारिक तौर पर हल निकालने के निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि इसके लिए अभिभाषक एवं अधिकारियों के वाहनों के प्रवेश के लिये मंडल की ओर से प्रवेश पास जारी किए जाएंगे। इस व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे परिसर में पासधारी वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए आपस में समन्वय बनाकर स्थल आरक्षित किए जाएंगे ।

शौचालयों को करें दुरुस्त

मंडल निबंधक ने बार एसोसिएशन के साथ जुड़े सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई के साथ ही वहां पर्याप्त पानी की सुविधा, शौचालयों में आवश्यक एसेसरीज लगवाने तथा वहां नियमित सफाईकर्मी की तैनाती करने के भी निर्देश दिए।

अन्य विषय

क में राजस्व मंडल के बाहर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के स्तर से कार्रवाई कराए जाने,आवाजाही में बाधक बनने वाली थड़ियों को हटवाने, राजस्व मंडल कार्यालय में अनावश्यक भीड़ को रोकने, कोविड वेक्सीन लगवाने से शेष रहे कार्मिकों व अभिभाषकों के टीकाकरण, कोविड-19 गाइड लाइन्स की पालना से कार्यालय व कोर्ट्स का संचालन करने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अतिरिक्त निबंधक बीएस सांदू, उपनिबंधक दीप्ति शर्मा, श्रीमती प्रिया भार्गव, भावना गर्ग, वित्तीय सलाहकार सूरज प्रकाश मोंगा, अतिरिक्त निदेशक -आईटी वरदराजन, लेखाधिकारी अमित शर्मा, राजस्व मंडल विभागीय समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, सचिव राजकुमार बाघमार, राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह नरूका, सचिव मनीष पंड्या, वरिष्ठ अभिभाषक वीपी सिंह, घनश्याम सिंह लखावत व अशोक नाथ योगी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ