जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सोजती गेट के अंदर स्थित प्राचीन झूलेलाल मन्दिर में बाबा नारूमल मण्डली की ओर से हाल ही में युवा समाजसेवी राजकुमार आसुदानी, पत्रकार केडी इसरानी सहित राज्य सरकार द्वारा जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण के मनोनीत पार्षदों को 4 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा । इस समारोह में सीनियर पत्रकार के डी इसरानी का भी सम्मान किया जाएगा। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने के डी इसरानी को राजस्थान की स्टेट लेवल की डीपीआर की राजस्थान के पत्रकारों की आवासीए समस्या समाधान कमेटी में मेंबर मनोनित किया है।
मंदिर सेवादार राम चांदवानी व भगवान मुरजानी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल का चांद उत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा व भक्ति संध्या होगी।
0 टिप्पणियाँ