Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केंद्र : जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को नारायणा टीटी कॉलेज अजमेर के रंगमंच पर किया गया। इसमें जिले के लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

नेहरू युवा केंद्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा ने बताया कि जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में लोक कला को बढ़ावा देना है। इससे छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य एवं सामूहिक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। लघु नाटिका मंचन भी किया गया। मुख्य अतिथि उत्सव मंच के महासचिव राकेश आनंदकर ने अपने उद्बोधन में युवाओं को लोक कला के प्रति रुचि लेने एवं कला को बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नारायणा टीटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रीना चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री सर्वेश पारीक एवं गीतांजली शेखावत थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रेष्ठ लोक कलाकारों को पुरस्कार के रुप में मोमेंटो गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक वेद प्रकाश मलुका ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ