Ticker

6/recent/ticker-posts

नया बाजार व चूड़ी बाजार में लगने वाले जाम से दिलाये निजात, यातायात करे सुगम : अशोक मुदगल


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा नया बाजर में नगर निगम के पार्किंग के प्रयोग की अपील   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार, नगर निगम वार्ड 69 नया बाजार के पार्षद और सदर बाजार के अध्यक्ष अशोक मुदगल ने जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नया बाजार और चूड़ी बाजार की यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने और मार्ग में रखे जाने वाले वाहनो को व्यवस्थित तरीके से वहां पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अनुरोध पर नगर निगम द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़े करवाने की और मार्ग पर खड़े वाहनो को क्रेन के माध्यम से सख्ती के साथ उठवाने की मांग की।

अतिरिक्त जिलाधीश को महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विखण्डन नहीं किये जाने की मांग की। किशोर टेकवानी सचिव और हरीश वतवानी संगठन सचिव नें ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र गति से पूर्ण करवाने और ऐलिवेटेड रोड के साथ की सड़कों की दशा शीध्र प्रभाव से सुधरवाने की मांग की।

उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा व हरीश अगनानी ने समस्त बाजारों में सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगवाने की मांग की। अजमेर स्मार्ट सिटी के अनुसार शहर की रोड लाइटों को बदलवाकर स्मार्ट सिटी के अनुसार एलई डी में बदलवाने की मांग की गई। महासंघ के उपाध्यक्ष रणवीर सैनी, हरीश अगनानी, दिनेश यादव, फखरुद्दीन शाह, चितलेश बंसल, मानमल गोयल, दिलीप सामनानी एवं अन्य ने जिला प्रशासन से मांग की कि नयाा बाजार के व्यापारियों एवं आम नागरिको के हितो को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ