Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताई मताधिकार की महत्ता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने मताधिकार को लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी महत्वपूर्ण कड़ी मतदाता है। मतदाताओं को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता का मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। कम मतदान प्रतिशत वाले समूहों का चिन्हीकरण कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग करके प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच सुनिश्चित की जा सकती है। निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। वर्तमान में मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने, संशोधन कराने एवं नाम स्थानांतरित कराने सहित समस्त प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जा सकती है। इससे मतदाताओं में जागरूकता का स्तर बढा है। ई-इपिक इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जानकारी प्रदान की। मतदाता जागरूकता से संबंधित लघू फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। मौके पर नवीन मतदाताओं के ई-इपीक कार्ड पंजीकरण उपरान्त डाउनलॉड करवाये गए। लीड निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और नगद 500 रूपए के पुरस्कार प्रदान किए गए।

इन्हें किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में तहसीलदार निर्वाचन दीप्ति देव, सूचना सहायक अजय कुमार सुनारीवाल, सहायक लेखाधिकारी भूपेन्द्र बिलोनिया, व्याख्याता देवेन्द्र जिरोता, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश मीना, सहायक कर्मचारी खेमचंद माली, सहायक कर्मचारी बजरंग स्वामी, वरिष्ठ सहायक सुरेश जांगिड़, कनिष्ठ सहायक रमेश सिंह, सहायक प्रोग्रामर अनिल लालवानी, सूचना सहायक अमित सुईवाल, सूचना सहायक राजेश चौहान, फूलचंद, संजयकांत वर्मा, वरिष्ठ सहायक अरविन्द हरसल तथा सहायक कर्मचारी रतनलाल को सम्मानित किया गया।

सुपरवाईजर के रूप में व्याख्याता हरजीत सिंह, अभिषेक अग्रवाल, तुलसीदास सिंह, चन्द्रशेखर, मुन्ना लाल शर्मा, कुन्दनमल वर्मा, विजयसिंह चौहान तथा जयकान्त वर्मा को सम्मानित किया गया। बीएलओ सत्यनारायण कलवार, राजेन्द्र सुनारीवाल, कीर्तिबाला शर्मा, संजय अग्रवाल, सीमा साहू, गोविन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह देवड़ा तथा महेश कुमार कुमावत को सम्मानित किया गया।

जिला विशेष योग्यजन आइकॉन मूक बघिर संस्था अध्यक्ष कमल गर्ग, राष्ट्रीय एथेलेटिक शॉटपुट चैम्पपियन जितेन्द्र कुमावत को सम्मानित किया गया। एनजीओ सीफार के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर आनन्द मोटिश को सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता के लिए दीबा मिश्रा, पायल रल तथा ममता चौधरी को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता के लिए अक्षिता वर्मा तथा ग्यारसी लाल बैरवा को सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता संबंधित विडियो के लिए मन्तव्य पारीक एवं ईएलसी संबंधित अनिल पाराशर तथा रीना व्यास को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा, उप खण्ड अधिकारी महावीर सिंह सहित अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ