अजमेर (AJMER MUSKAN)। क्षेत्रपाल हॉस्पिटल पंचशील नगर में सीता देवी की हृदय की एंजीयोप्लास्टी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि रियांबडी, नागौर निवासी सीता देवी (55 वर्ष) को 5 जनवरी को क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मरीज के हृदय में तीन जगहों पर रूकावटें थी। इनमें तीन स्टेंट लगाकर एंजीयोप्लास्टी की गई। किसी मरीज के तीन स्टेंट लगाने का खर्च सामान्यतः डेढ लाख रूपये के लगभग आता है। सीता देवी का परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभार्थी था। इनका इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया गया। मरीज एंजीयोप्लास्टी के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज की एंजीयोप्लास्टी डॉ. आनन्द अग्रवाल द्वारा की गई। मरीज के ईलाज में चिंरजीवी मित्र कशिक कच्छावा, प्रदीप पुरोहित एवं निर्भय शेखावत का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ