Ticker

6/recent/ticker-posts

साईं राजवीर साहिब नववर्ष में वर्ष पर्यंत सबको खुशहाली प्रदान करें : टहलगिरी गोस्वामी


राजावीर साहिब के दरबार में आरती करके पंजड़े गाकर की सबकी खुशहाली की प्रार्थना   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य राजावीर साहिब के दरबार में महंत टहलगिरी गोस्वामी ने साईं राजवीर से आरती पंजड़े गाकर अरदास की नववर्ष में वर्ष पर्यंत सब खुशहाल रहे और प्रसन्नता बनी रहे। महंत टहलगिरी गोस्वामी ने बताया कि राजावीर साहिब के आश्रम में जो आता है उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर पुनःआकर राजावीर साहिब दरबार एवं दुर्गा माता मन्दिर में राजावीर साहिब का पूजन करवाते है।

आश्रम के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल की रेखा गोस्वामी, कविता डॉ.जयकुमार भारती, ज्योति, जानवी गोस्वामी आदि ने माता एवं राजावीर साहिब की महिमा के भजन और गीत सुनाये। राजावीर बाजार के उपाध्यक्ष किशोर मंगलानी,प्रकाश गोस्वामी,सुरेश लखपतानी, भगत आकाश आदि उपस्थित थे। राजवीर साहिब के पंजड़े महाआरती के पश्चात मिठाई के प्रसाद का वितरण किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकानाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ