Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस कल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधु साहित्य कल्चरल सोसाइटी द्वारा शाहिद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। समिती के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि हेमा कलानीके 79 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 21 जनवरी को शाम 6 बजे समिति के वैशाली नगर सथित कार्यालय में एक शाम शहीद हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा और देशभक्ति के तराने गाकर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी, कोविड के कारण इसमें केवल इस सोसाइटी के पदाधिकारी ही  सम्मिलित हो पायेंगे।

इस अवसर पर वाधवानी, अध्यक्ष सुंदर मटाई और लक्ष्मण चैनानी द्वारा अपने विचार रखे जाएगा। मंजु चैनानी और पूनम लालवानी द्वारा देश भागती के गीत गाये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ