Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने जरूरतमंदों को बांटे स्वेटर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में गुरूवार को निर्धन, असहाय एवं जरूरतमं व्यक्तियों को स्वेटर वितरित किए गए।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम के संयोजक पीयूष सुराना ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में आगरा गेट पर निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने के लिए 50 स्वेटर वितरित किए गए।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल तथा शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, गुलाम मुस्तफा, पार्षद कपिल सारस्वत, सैयद फैसल, सुरेश सोनी, उमेश शर्मा, मुकेश सबलानियां, प्रियांश, रमेश नायक, गोपाल नायक, अजीत मेहरा, ईश्वर सिंह चौहान, हनुमान शर्मा, स्नेहलता अग्रवाल, सुशीला गहलोत, चेतन पवार एवं नवल किशोर शर्मा ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ