Ticker

6/recent/ticker-posts

लुईस ब्रेल का जन्मदिन मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व ब्रेल लिपि दिवस के अवसर पर माकड़वाली रोड स्थित अंध विद्यालय छात्रवास में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा समारोह आयोजित किया गया । 

समारोह के मुख्य अतिथि  लायंस क्लब की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने नेत्रहीन बच्चो की होंसला अफजाई करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपने अपने लक्ष्य हासिल करें । साथ ही समाज की मुख्य धारा में शामिल हो । 

प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने  बताया कि नेत्रहीन व्यक्तियों को पढ़ने लिखने का माध्यम ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुइस ब्रेल के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

इस अवसर पर छात्रवास के बच्चों को लायन सुदेश शर्मा द्वारा अल्पाहार कराया गया । बच्चों ने अपनी बातें रखी। साथ ही लुईस ब्रेल के बारे में बताया एवम कविताएं पढ़ी । अंत मे छात्रावास व्यवस्थापक जयलाल मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ