Ticker

6/recent/ticker-posts

जन सेवा समिति ने उर्स मेला क्षेत्र की व्यवस्थाऐं चिल्ले तक करने की मांग की


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति अजमेर अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट पंजीकृत एंव आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं जिलाधीश अंशदीप से मांग की है कि उर्स मेले की व्यवस्थाऐं आनासागर ऋषि घाटी, महावीर सर्किल तक और डिग्गी चौक तक के मार्ग तक आने वाली बस्तियों तक मेला व्यवस्थाएं की जानी चाहिये। 

अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन घोसी और आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मेले के दौरान आने वाले जायरीन इन क्षेत्रो में अस्थाई मकान किराये पर लेकर रहते है और इन क्षेत्रो में मेले की समस्त व्यवस्थाओ को पेयजल की नियमित आपूर्ति,विघुत की निरन्तर आपूर्ति, देहली गेट पुरानी बकरा मण्डी क्षेत्र, गंज राजकीय यूनानी चिकित्सालय परिसर, लौंगिया परिसर, मोती कटला परिसर, ओसवाल विद्यालय परिसर आदि क्षेत्रो में जायरीनो के सामान रखने के लिए क्लाक रूम की व्यवस्था की जानी चाहिये इससे दरगाह परिसर में सामान नही ले जाया जायेगा। इन स्थानो पर जायरीनो के जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल, महासचिव रमेश लालवानी, शराफत हुसैन घोसी, भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी, फखरुद्दीन शाह, बदरुद्दीन कुरेशी, सरदार बलबीर सिंह, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, शहनाज खान, किशन सिंह राव तथा अन्य ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं चिल्ले तक तथा डिग्गी चौक तक करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ