जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शहर के विभिन्न स्वर्ग आश्रमों में रखी अज्ञात अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में शुक्रवार 7 जनवरी को किया जाएगा।
संत नामदेव ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी, व भरत आवतानी ने बताया कि संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से पिछले 10 वर्षों से अज्ञात लोगों की अस्थियां पुष्कर व हरिद्वार में प्रवाहित की जाती हैं। हर वर्ष भामाशाह पीताम्बर होतचंदानी व हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से होने वाले इस पुनीत सेवा में स्वर्गीय राधिका हासानन्द होतचंदानी व स्वर्गीय भगवान कलवानी की स्मृति में अस्थियां प्रवाहित पंडित सतीश शर्मा महाराज के सान्निध्य में विधि विधान के साथ सेवादार विसर्जन करेंगे ।
मंगलवार को चौपसनी हाउसिंग बोर्ड 16 स्थित सिन्धी पंचायत भवन में बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान सैण्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, सिंधु सेवा केन्द्र के चतुरमल शेरवानी, विजय नारवानी, भाजपा चौपसनी मंडल अध्यक्ष हेमन्त जानयानी, राजू मंघानी, प्रदीप कोटवानी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ