Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करे सरकार : मनोहर मोटवानी


सिन्धी संगीत समिति की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मांग      

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति अजमेर के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने डिग्गी चौक स्थित पूज्य झूलेलाल मंडल ट्रस्ट के मन्दिर परिसर में सिन्धी संगीत के द्वारा आयोजित पूज्य झूलेलाल साहिब के चांद उत्सव के कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिन्धी संगीत समिति के द्वारा भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि सिन्धी भाषी समुदाय का एक ही प्रमुख त्यौहार झूलेलाल जयंती है उस के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहियें।

सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद रमेश चेलानी ने कहा कि सरकार को चाहिये कि चेटीचंड का अवकाश शीध्र से शीध्र घोषित किया जाये। प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज का इतिहास मोहन जो दडो और सिन्धु घाटी की सभ्यता व संस्कृति का होने व सिन्धी भाषी लोगो द्वारा देश व धर्म के लिए अनेक त्याग किये है इनका इतहास भी महान हैं। इसलिए पूज्य झूलेलाल साहिब की जयंती 2 अप्रेल 2022 चेटीचंड पर सार्वजनिक अवकाश की घोषण की जानी चाहिये।

इस अवसर पर पण्डित रमेशचन्द्र दीपक कुमार दाधीच ने मनोहर मोटवानी, रमेश चेलानी, गोविन्द जैनानी, रमेश लालवानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, हितेष लालवानी का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ