Ticker

6/recent/ticker-posts

माता पिता एवं शिक्षक ही भगवान है - कल्ला


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि छात्र के लिए माता पिता एवं शिक्षक ही भगवान है । इनके बताए रास्ते पर चलने से छात्र प्रगति के पथ पर अग्रसित होता है। 

शिक्षा मंत्री कल्ला आज पृथ्वीराज  नगर में सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन तकनीकी शारीरिक आधुनिक मानसिक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में हिंदू संस्कृति का भी आत्मसात करें। जिससे छात्र का सर्वांगीण विकास हो सके। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा एक व्यवसाय का रूप ले चुकी है हते निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लोगों को न्यूनतम दर पर उच्चतम स्तर की शिक्षा उपलब्ध करानी चाहिए। 

सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजा डी थारवानी ने बताया कि सतगुरु  इंटरनेशनल स्कूल  अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करेगा जिससे इस स्कूल से पढ़े छात्र देश एवं विदेश में अजमेर का नाम रोशन करेंगे। 

उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 60  से अधिक आयु वर्ग को बूस्टर डोज एवं 15 से 17 वर्ष के बच्चों को फर्स्ट डोज वैक्सीन  का शिविर लगाया गया।

समारोह में पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु चौधरी, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी, उपमहापौर नीरज जैन, उप पुलिस अधीक्षक छवि शर्मा, अजमेर नगर अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, धनराज चौधरी, सौरभ बजाड़, जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल, फकरे मोइन, महेश चौहान, कंवल प्रकाश की गौरवमयी उपस्थिति में सद्गुरु इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ