Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा जल वितरण एक पुनीत कार्य : बाबा श्रीजी


अम्बे माता मन्दिर, केसर गज गोल चक्कर और गांधी भवन पर किया निःशुल्क त्रिवेणी संगम का पवित्र जल  वितरण 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान जयपुर के आयुष आरोग्य वन गौ शाला पुष्कर के नेपाल निवासी महंत गुरूदेव बाबाश्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर अम्बे माता मन्दिर बजरंगगढ़, केसर गंज गोल चक्कर खण्डेलवाल कचैरी वाले के सामने और गांधी भवन कपड़ा बाजार पर आयुष आरोगय वन गौ शाला के लिए दान एकत्रित करने के शिविर के अवसर पर आम नागरिको को ऋषिकेश, हरिद्वार,त्रिवेणी संगम, सागर और पुष्कर राज तीर्थ के पवित्र जल के मिश्रण का निःशुल्क वितरण करने के अवसर पर आयोजक मंडल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्य है। गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान के कुंज बिहारी शर्मा और कमलेश लोकवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया  कि मकर संक्रन्ति के त्यौहार के अवसर पर लोगो से अपील की गई कि रास्ते में चारा नही डाले इससे दुर्धटनाऐ होती है साथ ही स्मार्ट सिटी अजमेर शहर की स्वच्छता के लिए भी उचित नही है।महन्त वैदिक गुरू मुक्तानन्द जी ने बताया कि लोगो को धर बैठे त्रिवेणी संगम का पवित्र जल प्रदान किया जा रहा हैं सबको इसका लाभ लेना चाहिये।

मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया है कि गौ शाला के लिए दान प्रदान करने वाले दान दाताओ को त्रिवेणी संगम गंगाजल की बोतल शिविर स्थल पर गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान के महन्त गुरूदेव बाबा श्रीजी और वैदिक गुरू संत मुक्तानन्द के कर कमलो द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई। शहनाज खान, उषा देवी मित्तल जैन, लोकेश मिश्रा, कुंजं बिहारी शर्मा, कमलेश लोकवानी, रमेश लालवानी आदि द्वारा दान के लिए लगाये जाने वाले शिविर में सेवाऐ प्रदान की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ