अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से नरसिंह पुरा की विजय लक्ष्मी के कान का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि डॉ. विजय ईएनटी चिकित्सालय अजमेर में नारसिंहपूरा, रामनगर की विजय लक्ष्मी पत्नी मुकेश पंवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार हुआ। विजय लक्ष्मी के कान के परदे में 2 साल से पानी आ रहा था। इसकी वजह से उनको सुनने में बहुत परेशानी हो रही थी। इसका डॉ. विजय ईएनटी चिकित्सालय अजमेर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार हुआ। इनके इलाज में लगभग 12 हजार 900 रूपए का खर्चा हुआ। इसे राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया गया। विजय लक्ष्मी के परिवार की सालाना आय लगभग 20 हजार से 30 हजार रुपए है। इतनी सी आमदनी में इलाज का करवाना संभव नहीं था। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होने के कारण पुरे इलाज का खर्च का वहन राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ