Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी का अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में वरिष्ठ पुरोहित पण्डित दिनेश शर्मा गुरू और पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा कि पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु की प्रसन्नता पाने के लिए व्रत धारण किया जाता हैं इस व्रत से परिवार में सन्तान प्राप्ति की कामना करने से सन्तान प्राप्ति होती है।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि सिन्धी समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के परशुराम महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित दामोदर दाधीच ने कहा कि हमें हमारे संतों महात्माओ के प्रति सच्ची श्रद्धा से पूजन कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिये।

डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी का सिन्धी समाज के लाललोई पर्व के अवसर पर शॉल और मोतियों की माला पहनाकर, साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अजयमेरू प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बेदी, कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल बाकोलिया, सदस्य रामचन्द विजरानी, गंज ऐसोसिएशन के महासचिव गोविन्द लालवानी, रमेश लालवानी, भागचन्द दौलतानी, विद्या देवी हरचन्दानी आदि सम्मलित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ