Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने देखी दरगाह क्षेत्र में व्यवस्थाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स के संबंध में जिला कलेक्टर अंश दीप ने दरगाह क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने मंगलवार को दरगाह क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स के संबंध में व्यवस्थाएं देखी। जायरीन को कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में दिशा-निर्देश प्रदान किए। दरगाह में निजाम गेट से होते हुए समस्त दरगाह में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अंजुमन सैयद जादगान के अध्यक्ष सैयद मोइन हुसैन चिश्ती ने दरगाह में होने वाली रस्मों से अवगत कराया।

जिला कलेक्टर ने पुलिस एवं प्रशासन के दल के साथ दरगाह के साथ-साथ दरगाह क्षेत्र में भी पैदल घूमकर जायजा लिया। लंगरखाना गली, सोलह खम्भा, त्रिपोलिया गेट के साथ-साथ अन्य स्थानों के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न स्थानों पर लटकते तारों को दुरस्त करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जलदाय विभाग द्वारा किए जा रहे पाईप लाईन फीटिंग के कार्य को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करके सड़क मरम्मत के लिए कहा गया। दुकानदारों द्वारा किए गए अनावश्यक अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागंवान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ