Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जानी क्षेत्र की व्यवस्थाएं

माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन में पुछे मरीजों के हाल-चाल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में कोरोना मरीजों के हाल-चाल जानने के साथ ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने माइक्रो कंटेंटमेंट जोन की व्यवस्थाएं देखी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में विभिन्न माइक्रो कंटेंटमेंट जोन का अवलोकन किया। अधिकारियों को कोरोना गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने द्वारका नगर चौरसियावास रोड़, मानसरोवर कॉलोनी एवं चाणक्यपुरी वैशाली नगर, अम्बे विहार कॉलोनी बी.के. कॉलनगर तथा अम्बाबाड़ी में माईक्रो कंटेंटमेंट जोन का अवलोकन किया। साथ ही मरीजों से उनके हाल-चाल पूछकर जानकारी प्राप्त की। मरीजों को नियमित दवा लेने तथा चिकित्सक के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जनवरी माह में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में वृद्धि हुई है। क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। किसी भी व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होते ही उसके आइसोलेशन की कार्यवाही की जा रही है। एक से अधिक मरीज पाए जाने पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए जा रहे है। संक्रिमत व्यक्तियों की कान्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाकर समस्त व्यक्तियों की जांच की जा रही है। कोरोना के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम भी विभिन्न स्तरों पर चलाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाईन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में टीकाकरण हुआ है। इससे व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हुई है। जिले में 94 प्रतिशत को प्रथम तथा 86 प्रतिशत को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण भी जारी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा, प्रोटोकोल ऑफिसर आलोक जैन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा एवं संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ