Ticker

6/recent/ticker-posts

पौषबड़ा कार्यक्रम : झूलेलाल मंदिर में पौषबड़ा कार्यक्रम में प्रसादी वितरित की


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य श्री झूलेलाल मण्डल ट्रस्ट डिग्गी अमर शहीद हेमू कालाणी चौक के तत्वावधान में मन्दिर परिसर में पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ।  मुख्य अतिथि वार्ड 75 के पार्षद और सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमेश चेलानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा से किया गया भगवान का पूजन परमात्मा को प्रिय होता है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर आयोजक मण्डल की सराहना करते हुए बताया कि प्रत्येक श्रद्धालुओं को बिना जाति पाति के भेद किये बिना प्रसाद का निरन्तर वितरण किया जाना अत्यन्त सराहनीय कार्य है। डॉ आत्म प्रकाश उदासी और सुन्दर लाल शर्मा ने पौषबड़ा के प्रसाद का आम श्रद्धालुओं में वितरण किया।

पंडित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच ने विधि विधान से पूजन करवाकर रमेश चेलानी, रमेश लालवानी, गोविन्द जैनानी, हितेष लालवानी, डॉ आत्म प्रकाश उदासी, सुन्दर लाल शर्मा का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर और जल से अंचली भरवाकर पूजन करवाया। इसके पश्चात पौषबड़ा के प्रसाद का वितरण किया गया। रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को चान्द उत्सव के उपलक्ष में पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी। पुरोहित पंडित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच एवं उनकी मण्डली के द्वारा पूजन संपन्न करवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ