Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने आईजी रूपेंद्र सिंह को पुलिस स्टाफ के रिक्त पद भरवाने की मांग की


स्मार्ट सिटी में बन्द पुलिस चौकिया चालू हो, सीसीटीवी कैमेरे हो, गश्त निरन्तर व बीट प्रणाली मजबूत हो

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक आई जी रूपेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर मांग की कि अजमेर में बन्द पुलिस चौकियों को शीध्र प्रभाव से चालू किया जाये और समस्त थानो में रिक्त पदो को भरे जाने की व्यवस्था की जाये।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ ने पुलिस महानिरीक्षक से ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि शहर स्माट्र सिटी के अनुसार शहर में समसत बाजारो में सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की जाये,पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत किया जाये, पुलिस गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाये, साथ ही सामुदायिक समन्वयक दल सीएल जी प्रणाली के माध्यम से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो का समस्त बाजारो में सहयोग लेते हुए पुलिस, व्यापारियों एवं आम नागरिको मे आपसी तालमेल और सहयोग को मजबू बनाया जाये की मांग की। 

प्रतिनिधी मंडल में महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, सचिव किशोर टेकवानी, कमलेश लोकवानी, तरूण वर्मा, चितलेश बंसल सहित अन्य सम्मलित थे। इस अवसर पर महासंघ की ओर से पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके अभिनन्दन भी किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ