Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना जनजागरूकता एवं खेलो को बढ़ावा देने के लिए साइकिल यात्रा का समापन


मैराथन धावक व साइकिल यात्रियों का किया स्वागत

अजमेर (AJMER MUSKAN) । कोरोना जनजागरूकता एवं खेलो को बढ़ावा देने के अभियान के तहत जयपुर से अजमेर साइकिल यात्रा पर आए छात्रों का आनासागर चौपाटी पर स्वागत किया गया । 

प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि दयानंद कॉलेज अजमेर में अध्ययनरत छात्र आशीष राठौड़, रामप्रसाद, अमर परमार 24 जनवरी को जयपुर से साईकिल पर रवाना हुए एवं 27 को अजमेर में यात्रा समाप्त हुई । उनके साथ धावक भी थे । जहां उनका माला पहना कर स्वागत किया गया ।  

समापन समारोह पर मुख्य अतिथि नगर निगम अजमेर के कमिश्नर देवेंद्र कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन आज की जरूरत है । हर नागरिक को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वेक्सिनेशन करवाना चाहिए । ताकि इस वैश्विक बीमारी की रोकथाम हो सके । इसके लिए जागरूकता अभियान अच्छा प्रयास है । 

अमरसिंह राठौड़ ने कहा कि खेलो को बढ़ावा देने से भी लोगो मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । ललित नागरानी ने कहा कि साईकिल यात्रा कर आमजन को कोरोना के लिए जागरूक करना अच्छा कार्य है । साथ ही खेलो के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए आमजन के लिए अच्छा संदेश है । रैली के अजमेर आगमन पर 2 राज.आर्टिलरी बटालियन एन सी सी के 15 छात्रों ने भी भाग लिया। मेयो गर्ल्स स्कूल के संपदा अधिकारी भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त सुभाकर सिंह ने भी रैली में शामिल होकर मैराथन धावक व साइकिलिस्ट का उत्साहवर्धन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ