Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण अभियान : जिले में 3601 व्यक्ति को लगी प्रिकॉशन डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिले में 3601 व्यक्तियों को कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज (तीसरी डोज) लगाई गई। जिले में आज टीके की 8423 प्रथम डोज तथा 7166 दूसरी डोज लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोाविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई। शनिवार को 3601 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (तीसरी डोज) लगाई गई। इनमें 630 स्वास्थ्य कर्मी, 1130 फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के रोगग्रस्त 1841 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष के 5336 किशोरों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई।

उन्होंने बताया कि यह प्रिकॉशन डोज लाभार्थी के द्वितीय डोज लेने के 9 माह अर्थात 39 सप्ताह (273 दिन) बाद लगाई जा सकती है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन किया जाना आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ